जीवन बीमा क्षेत्र की निजी कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 10 हजार बीमा सलाहकारों (एजेंटो) की नियुक्ति की है और अगले छह वर्ष में 40 हजार और बीमा सलाहकार नियुक्त करने की योजना है।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि पिछले कुछ महीने में करीब 10 हजार बीमा सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। कंपनी अपनी विस्तार योजना के तहत अगले छह वर्षों में 40 हजार बीमा सलाहकार और नियुक्त करेगी।
कंपनी ने बताया कि द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरो में बीमा सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे। कंपनी अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बीमा सलाहकार नियुक्त करना चाहती है। नए बीमा सलाहकारों को प्रशिक्षित करने के लिए कंपनी के पास दो सौ प्रशिक्षक और एक हजार मास्टर प्रशिक्षक हैं।