ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीवान में ट्रेन से कालेज बस में टक्कर, आठ छात्रों की मौत

बिहार में सीवान के चास ढाला के पास काठगोदाम एक्सप्रेस और एक निजी इंजीनियंरिग कॉलेज के छात्रों को ले जा रही सिटी राइड बस में टक्कर होने से आठ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। करीब एक दर्जन छात्र घायल हो गये। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को आग के हवाले कर दिया। ट्रेन में तोड़फोड़ भी की।

यह घटना तीसरे पहर की है। हावड़ा जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस सीवान रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद थोड़ी ही दूर आगे बढ़ी थी कि एक मानवरहित क्रासिंग से गुजर रही सिटी राइड बस से जोरदार टक्कर हो गयी। बस सीवान में चलने वाले मार्बल इंजीनियरिंग कॉलेज की थी। उस पर 20 छात्र और कुछ टीचर सवार थे। बस छात्र और शिक्षकों को छोड़ने उनके घर जा रही थी। यह घटना सराय थाना क्षेत्र में घटी। घायलों का इलाज सीवान में चल रहा है।
बताया जाता है कि टक्कर के बाद ट्रेन काफी दूर तक बस को घसीटती हुई आगे बढ़ गयी। घटना के बाद नाराज लोगों ने तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस के पहुंचकर हालात को काबू में किया।