ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सदन के बाहर भी होगी कोयले की कालिख की लड़ाई: बीजेपी

संसद का आज मानसून सत्र कोयले की कालिख में स्वाह हो गया। संसद के दोनों सत्रो की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
संसद के सदनों की कार्यवाही ठप होने के बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने संसद के ठप होने का सारा ठीकरा कांग्रेस के माथे मढ़ दिया।
बीजेपी का कहना है कि हमने सिर्फ तीन मांगे रखी थी जोकि जनता की भलाई के लिए थी। हम पीएम के इस्तीफे की मांग पर कायम है क्योंकि इस घोटाले के जिम्मेदार वहीं है। सरकार का रवैया बिल्कुल गलत है।
कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज का कहना था कि सत्र खत्म होने से मुद्दा खत्म नहीं हुआ, आज से सदन के बाहर लडाई होगी। आवंटन रद्द कर इसकी जांच और नीलामी होनी चाहिए। नीलामी होने पर देश को 2 लाख करोड़ रूपये मिलेंगे।