ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

18 हजार मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर

संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा कि दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 हजार से अधिक मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई नंबर का प्रयोग किया जा रहा था। सिब्बल ने वसंती स्टेनली के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आईएमईआई के संबंध में अप्रैल, 2009 में ही निर्देश जारी किए गए थे। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि समान आईएमईआई नंबरों वाले असली हैंडसेटों और नकली हैंडसेटों के बीच अंतर कर पाना कठिन है, लेकिन दूरसंचार विभाग गैर-कानूनी आईएमईआई तथा विभिन्न मोबाइल फोनों में एक ही आईएमईआई के प्रयोग की समस्या के समाधान का पता लगाने क लिए इस मामले की जांच कर रहा है।