शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने हालिया घटनाओं के बहाने
महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब तक सोनिया की पंचकड़ी देश पर लदी रहेगी, तब तक ऐसा ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लादे गए लोग इस देश पर राज कर रहे हैं और सोनिया गांधी भी राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में देश पर लादना चाहती हैं।

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे साक्षात्कार में बांग्लादेशी घुसपैठियों, मुंबई में हाल में हुए उपद्रव, सेना और पुलिस पर अपनी बेबाक राय दी है। सामना के संपादक और शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा लिए गए इस साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा है कि दरअसल सोनिया गांधी ने पंचकड़ी निर्माण किया है। उनका बेटा प्रधानमंत्री बनना चाहता है। इसे ही परिवारवाद कहते हैं।उन्होंने कहा कि ठाकरे में परिवारवाद नहीं आया है। उद्धव और आदित्य की नियुक्ति मैने नहीं की है। लादे गए लोग इस देश में राज कर रहे हैं और सोनिया भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देश पर लादना चाह रही हैं। प्रियंका भी इंदिरा गांधी के रूप में जोर-शोर से आ रही हैं।
ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ, लेकिन 11 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान के पास जिस तरह का उपद्रव हुआ और एक धर्म विशेष के लोगों ने पुलिस को मारा पीटा, उसे देख कर शर्म से सिर झुक गया। यह सब कुछ देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हो रहा है।