ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार के राज्यपाल से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की शिकायत

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना घोटाला में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे शामिल हैं। अश्वनी चौबे के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करना बिहार पुलिस की जिम्मेवारी बनती है।
श्री सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि बिहार के राज्यपाल से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की लिखित शिकायत की गयी है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे को बर्खास्त कर अपराधिक केस चलाया जाये। बिहार के समस्तीपुर, भागलपुर, सारण, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर जिला सहित पूरे बिहार में गर्भाशय आपरेशन घोटाला, एपेंडिक्स घोटाला तथा एक नया घोटाला एएनएम फर्जी बहाली घोटाला संग्यान में आया है। इन सभी मेडीकल संबंधित घोटालों में स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे, बिहार मेडीकल काउंसिल के पदाधिकारी तथा सभी जिला के सिविल सार्जन तथा संबंधित डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीबीआई जांच या न्यायिक जांच जल्द करायी जाय।