ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार

नवगछिया व पटना सहित बिहार के करीब सभी हिस्सों में पिछले दो दिनों से रूक-रूककर हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार बना हुआ है। पटना की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सोमवार सुबह पटना का तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का तापमान 25.5 डिग्री तथा पूर्णिया का तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस जबकि गया में 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 101.7 मिलीमीटार बारिश हुई वहीं पटना में 98.4 मिलीमीटर तो गया में 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसमविदों के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा।