ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्लैटफार्म पर घायल को रेल पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल



नवगछिया स्टेश‌न पर तैनात रेल पुलिस ने काफी दिनों बाद शुक्रवार को मानवता का परिचय दिया। जिसके तहत नवगछिया प्लैटफार्म संख्या दो पर एक यात्री ५५५३१ सवारी गाडी से उतरने के क्रम में घायल होने के बाद अचेत हो गया। जिसे रेल पुलिस ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने उसे बेहतर उपचार हेतु भागलपुर भेज दिया। उसी वक्त उसकी लडकी और दामाद भी अस्पताल पहुंच गये। तब उक्त घायल की शिनाख्त श्रीकांत साह पिता जगदीश साह, लोकमानपुर (खरीक) के रूप में हुई।