नवगछिया रेल थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने पिछले दिनों नवगछिया स्टेशन पर हाटे बजारे ट्रेन से चुरायी गयी साइकिल को बरामद कर लिया है। इसी मामले में खगड़िया जिले के मानसी निवासी श्रवण कुमार को गिरफ्तार भी किया है। नवगछिया रेल पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति पर ही साइकिल चोरी का आरोप था। पुलिस ने उसे चोरी की साइकिल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसे नवगछिया रेल थाना कांड संख्या १२/१२ में धारा ३७९, ४११ के तहत जेल भेजा है।