ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सभी अंगीभूत कॉलेजों में वेबसाइट और ब्राडबैंड कनेक्शन अनिवार्य

 सरकार ने सभी अंगीभूत कॉलेजों के लिए अपनी वेबसाइट और ब्राडबैंड कनेक्शन अनिवार्य कर दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीताराम सिंह ने कहा कि अंगीभूत महाविद्यालयों में यह व्यवस्था बहाल हो जाने से हर स्तर पर मानीटरिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि बहुत से कॉलेजों में पहले से ही वेबसाइट और ब्राडबैंड कनेक्शन सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी अंगीभूत कालेज हैं, जहां ऐसी सुविधा नहीं हैं।
श्री सिंह ने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों को नैक (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल) से ग्रेडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए नैक का भी यह निर्देश है कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में अंगीभूत कॉलेजों की आनलाइन मानीटरिंग जरूरी है। इससे कॉलेजों में शिक्षण कार्य, शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना विकास और अन्य गतिविधियों की मानीटरिंग करने में आसानी होगी। इसमें बीएसएनएल के अधिकारियों एवं आइटी विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशक के अनुसार नैक से ग्रेडिंग कराने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। यहां तक कि जिन कॉलेजों की चहारदीवारी नहीं है, उन कॉलेजों के प्राचार्यो को तत्काल निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया गया है।