ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संसद की कार्यवाही रोकना लोकतंत्र का हिस्सा: बीजेपी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विपक्ष पर संसद का मानसून सत्र बर्बाद करने का आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि 'प्रदर्शन भी लोकतंत्र का हिस्सा है।'
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद दिलाना चाहती हूं कि जब वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने भी तहलका के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित की थी. यहां तक कि ताबूत घोटाले में भी उन्होंने संसद की कार्यवाही बाधित की थी और हमें चोर कहा था."
उन्होंने कहा, "संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना भी लोकतंत्र का हिस्सा है।"
सुषमा का समर्थन करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं को 'पूंजीवाद का स्पष्ट उदाहरण' बताया।
इससे पहले संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए बीजेपी पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि उसने संसद की कार्यवाही बाधित कर लोकतंत्र का निरादर किया है। सभी सही सोच रखने वालों को इस रुख के साथ होना चाहिए कि संस्थाओं को काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
संसद के बाहर प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें गर्व है कि हमारे यहां कार्यात्मक लोकतंत्र है। लेकिन इस सत्र में जो कुछ भी हुआ, वह इससे पूरी तरह असहमति जताने जैसा है।"
एक महीने तक चला संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन 20 दिन की कार्यवाही में 13 दिन हंगामे की भेंट चढ़ गये।