ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया स्टेशन का और होगा विकास - शाहनवाज

नवगछिया स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या दो को पूरी तरह से शेड से आच्छादित कर दिया जाएगा। साथ ही नवगछिया स्टेशन से अन्धेरा को गायब कर पूरी तरह से रौशन कर दिया जाएगा। क्योंकि नवगछिया स्टेशन अब ए श्रेणी का स्टेशन घोषित हो गया है।
ये बाते क्षेत्रीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को नवगछिया में पत्रकारों से बतायी। जहां वे दिल्ली जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर रवाना होने को आये थे। सांसद शाहनवाज हुसैन ने बताया की नवगछिया स्टेशन अब ए श्रेणी का स्टेशन हो गया है. यहाँ राजधानी एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होता है। लेकिन प्लेटफोर्म संख्या दो पर शेड काफी छोटा है. जिससे बरसात और धूप के समय महत्वपूर्ण यात्रियों को काफी कष्ट होता है। इसलिए इस प्लेटफोर्म पर पूरा शेड लगाया जाएगा। जिसका आश्वासन विभागीय उच्चाधिकारिओं ने दिया है. साथ ही नवगछिया स्टेशन पर एक उच्च क्षमता वाला जेनरेटर भी लगना है। जिससे स्टेशन पर रहने वाला अँधेरा दूर कर स्टेशन को पूरी तरह से रौशन रखा जा सके।
इसके अलावा सांसद ने नवगछिया अनुमंडल में कटाव की भीषण समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि नवगछिया में कटाव रोधी सपर का बनाना और गिरना एक जांच का विषय है। जिसे विभागीय मंत्री, कमिश्नर और जिला पदाधिकारी ने भी देखा है। इस कार्य के दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर सन्देश विधान सभा क्षेत्र के विधायक संजय टायगर, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संतोष रंजन, अजय चौधरी, दीपक वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीन भगत, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौरसिया, जिला मंत्री मुकेश राणा, जेम्स, विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद उमेश सिंह, श्रवण बिहारी, डा० राजू इत्यादि दर्जनों प्रमुख लोग मौजूद थे।