टीम के हर क्रिकेटर को मिलेंगे 20-20 लाख रुपए
भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान उन्मुक्त चंद (नाबाद 111) और विकेटकीपर
बल्लेबाज समित पटेल (नाबाद 62) की बेहतरीन पारी की बदौलत टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया। उन्मुक्त को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विलियम बोसिस्टो को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संडे को अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की टीम के हर क्रिकेटर के लिए 20-20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार
की घोषणा की। कप्तान उन्मुक्त चंद की सेंचुरी से भारतीय टीम ने टाउंसविले में संडे को पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा कर यह खिताब जीता। भारत ने तीसरी बार यह खिताब जीता है। बीसीसीआई अध्यक्ष एन। श्रीनिवासन ने भारतीय टीम को बधाई दी।भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार दिन: श्रीनिवासन ने बयान में कहा, 'भारतीय टीम को आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। हमने पिछले साल सीनियर वन डे वर्ल्ड कप जीता था । अब हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का जूनियर खिताब भी जीत लिया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार दिन है। बोर्ड विजेता टीम के हर क्रिकेटर के लिए 20 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा करता है और स्पोर्ट स्टाफ के हर सदस्य को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे।' इससे पहले मोहम्मद कैफ और विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने क्रमश: 2000 और 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खिताब जीता था।बोर्ड सचिव जगदाले ने भी दी बधाई: बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने भी भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा,' टीम के हर सदस्य ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है। भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन क्रिकेट खेली। टीम के हर सदस्य ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की और वे इस खिताब के हकदार थे।'

भारतीय टीम की इस तीसरी जीत पर नवगछिया के घनश्याम प्रसाद, जेम्स, राजेश केजरीवाल, प्रबोध सिंह, सीपी सिंह, आरपी राकेश इत्यादि ने भी बधाई दी है।