ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धूमधाम से हुई भगवान बलभद्र की पूजा

नवगछिया स्थित बिहारी अतिथि सदन में रविवार को कलवार समाज द्वारा अपने कुल पुरुष भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना समारोह काफी धूमधाम से की गयी। जिसके मुख्य यजमान शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बच्चा प्रसाद भगत थे। इससे पहले कलवार समाज का कुल ध्वजारोहण किया गया। जिसमें युवा सुजीत कुमार भगत, छोटू भगत, गगन भगत, विकास कुमार, सोनू भगत, लालू भगत, पप्पू भगत, राजीव भगत, डब्लू भगत सहित दर्जनों युवाओं की सक्रीय भागीदारी देखी गयी।

इस कार्यक्रम में भृगुनाथ भगत, मदन प्रसाद भगत, प्रवीण कुमार भगत, कपिल प्रसाद भगत, राज कुमार प्रसाद, प्रो० बिनोद कुमार भगत, मुन्ना भगत, राजू भगत, नागेन्द्र कुमार भगत, श्याम सुन्दर भगत के अलावा नूतन देवी, राखी भगत, अनिता देवी, भारती कुमारी, प्रेरणा प्रकाश सहित दर्जनों बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भग लिया।