ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर की बिजली के मुद्दे को फिर से संसद में उठायेंगे - शहनवाज

क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर की बिजली के मुद्दे को फिर से संसद में उठायेंगे। वे तीन दिवसीय दौरे पर अपने क्षेत्र में आये थे। दो दिनों तक उन्होंने कटाव क्षेत्र का दौरा किया और अफसरों को राहत के लिए आवश्यक निर्देश दिये। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जो जाम की समस्या है उसका जल्दी ही निपटारा होने जा रहा है।

दीपावली तक भागलपुर में बाईपास के लिए केन्द्र सरकार से राशि का आवंटन हो जायेगा। उसके बाद सड़क निर्माण शुरू होगा। भागलपुर में जल्दी ही सिल्क पार्क का निर्माण होगा, ताकि यहां पर फिर से सिल्क का कारोबार शुरू हो सके और बुनकरों के चेहरे पर रौनक आए।

स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे की विदेश यात्रा पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके दौरे से जरूर भागलपुर को स्वास्थ्य के मामले में फायदा मिलेगा। इतना बोलने के बाद वे लोकपाल विधेयक और काले धन के मुद्दे पर आ गए कहने लगे कि भाजपा इसकी लड़ाई संसद के बाहर और भीतर भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल का चुनाव अभी महत्वपूर्ण है पार्टी का पूरा फोकस वहां पर है।