ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क्रिकेट का सुपर संडे आज

क्रिकेट का सुपर संडे आपका इंतजार कर रहा है आज। एक ओर युवा टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पटखनी देने उतरेगी तो दूसरी ओर धौनी के धुरंधर कीवियों को अपने घर में हराकर पहला टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीतना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच यहीं हुआ था और उसमें भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। उन्मुक्त चंद की अगुआई में भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप जीतना चाहेगी। भारत ने 1999-2000 में श्रीलंका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था। इसके बाद 2007-08 में इसकी ट्रॉफी अपने नाम की थी।
वहीं धौनी की सेना हैदराबाद में चल रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ही मेहमानों को समेटना चाहेगी। भारतीय टीम के पास अभी 238 रनों की बढ़त है और उसे न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के नौ बल्लेबाजों को आउट करना है। शुक्रवार को भारत ने कीवियों को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया। बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका।