भागलपुर में 28 से 30 अगस्त तक विधानसभा की याचिका समिति के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के लिए शनिवार को जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में समिति के एजेंडे के अनुसार सभी विभागों से तैयारी की जानकारी ली गई। एजेंडे में समिति ने विटामिन ए की दवा का कहां-कहां वितरण हुआ की जानकारी मांगी है। गौरीपुर मकंदपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय को चालू करने और पीरपैंती के एक केंद्र का स्थल बदलने की जानकारी भी ली जाएगी। चयनित किशोरियों के रक्त के नमूने लेने और उनके बीच आयरन, फोलिक एसीड आदि का कितना वितरण हुआ है की जानकारी मांगी गई है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. उदयकांत चौधरी, एडीएम प्रभात कुमार सिन्हा, एसडीओ सुनील कुमार आदि थे।