पूर्णिया के एनएच-31 से सटे प्रीमियर स्कूल के बाहर से अगवा किए गए अंबिका प्रसाद मंडल
(सा० सम्राट चौक ततमा टोली निवासी) के 13 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को पुलिस ने 25 अगस्त की शाम लगभग 08 बजे नवगछिया के कहारपुर दियरा से बरामद कर लिया। विकास का अपहरण बीते 13 अगस्त को कुछ अज्ञात अपराधियों ने स्कूल के बाहर से दोपहर के 01 से 1.30 बजे अपहरण कर लिया था। इस मामले में अपहृत के पिता से 55 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।

घटना के बारे जानकारी देते हुए पूर्णिया के एसपी अमित लोढ़ा ने बताया कि अपहृत बच्चे की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष कार्यदल का गठन किया था। जिसके द्वारा बीते शनिवार की संध्या 7 से 8 बजे के बीच बच्चे को अपराधियों से मुक्त कराया गया। पूरे ऑपरेशन में इस बात का ख्याल रखा गया कि बच्चे को कोई नुकसान न पहुंचे। अपराधियों ने बच्चे को नवगछिया के बिहपुर थानाक्षेत्र के झंडापुर ओपी के कहारपुर दियरा में एक कामत में छिपा कर रखा था।
पुलिस ने इस अपहरण में संलिप्त पांच में से दो अपराधियों सन्नी कुमार (पे.योगेन्द्र मंडल, ततमाटोली, पूर्णिया) व कन्हैया सिंह (योगेन्द्र मंडल, खरकट्ठा, अकबरपुर, पूर्णिया) को गिरफ्तार किया है। इस अपहरण में कन्हैया सिंह (सा.रुपौली, पूर्णिया) जो अपराधियों के साथ शामिल था विकास कुमार का चचेरा चाचा है। कन्हैया सिंह का अपने भाई अंबिका प्रसाद मंडल के साथ पहले से भूमि विवाद चल रहा था।
एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों का शिनाख्त किया जा चुका है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सन्नी के खिलाफ केहाट (मरंगा) थाना में कांड संख्या 362/11, दिनांक 13 अगस्त 2011 धारा 364/34 भादवि। के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। बता दें कि सन्नी कुमार राहुल के अपहरण व हत्या में शामिल था। वहीं कन्हैया रुपौली में मोबाइल बेचने का काम करता है। पुलिस को सन्नी की खोजबीन करने व गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले की जानकारी मिल सकी। जिस पर कार्यवाई कर पुलिस ने बच्चे को बरामद किया। इस पूरे अभियान में पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।
एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों का शिनाख्त किया जा चुका है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सन्नी के खिलाफ केहाट (मरंगा) थाना में कांड संख्या 362/11, दिनांक 13 अगस्त 2011 धारा 364/34 भादवि। के तहत आपराधिक मामला दर्ज है। बता दें कि सन्नी कुमार राहुल के अपहरण व हत्या में शामिल था। वहीं कन्हैया रुपौली में मोबाइल बेचने का काम करता है। पुलिस को सन्नी की खोजबीन करने व गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे मामले की जानकारी मिल सकी। जिस पर कार्यवाई कर पुलिस ने बच्चे को बरामद किया। इस पूरे अभियान में पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।
वहीं अपहृत के पिता ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पूर्णिया पुलिस को धन्यवाद दिया। इस अभियान में पुअनि. राजीव कुमार, थानाध्यक्ष कसबा, महफुज आलम, थानाध्यक्ष सदर, रुपेश कुमार, थानाध्यक्ष मरंगा, सिपाही कु.अजीत सिंह, बबलू चौड़े, चंदन कुमार पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, श्याम कुमार, चालक सिपाही परमात्मा सिंह, चालक गृहरक्षक मो. राशिद व महिला गृहरक्षक इंदुमती झा शामिल थी।