केन्द्र सरकार के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ 31 अगस्त को भाकपा माले नवगछिया मे जेल भरो धरना देगी। इसे लेकर बुधवार को पार्टी को ओर से जन सम्पर्क अभियान चलाया गया । जिसमें बिदेश्र्वरी मंडल, रामदेव सिंह, प्रमोद यादव, सुधीर यादव,रेणु देवी, पुरुषोत्तम दास, सुरेश कुंवर, प्रकाश पंडित किसन राम, राजकिशोर रंजन, निरजन भारती, अरूण महतो, प्रभु मंडल, बुलो पासवान आदि ने भाग लिया।