ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रपति का बिहार आगमन 4 को

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी चार अक्टूबर को बिहार आ सकते हैं। यहा वे पटना में कृषि रोडमैप का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया था । बुधवार को मुख्य सचिव नवीन कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों को ले बैठक हुई। इसमें योजना विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी व डीजीपी अभयानंद सहित कई अन्य महकमों के आला अधिकारी थे। मुख्य सचिव ने सभी महकमों को संबंधित निर्देश भी दिये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति की यात्रा एक दिन की होगी। कृषि रोडमैप के अलावा वे पटना से कुछ अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ कर सकते हैं।