नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में बनेगा नवजात शिशु सेवा केंद्र । जिसे भागलपुर के सिविल सर्जन डा० उदय शंकर चौधरी ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुँच कर हरी झंडी दे दी। इस मामले को लेकर वे लगभग दो घंटे तक अस्पताल में रहे। उनके साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फैयाज अहमद भी थे।
इस दौरान पहले से निर्धारित छोटी जगह को परिवर्तित कर बड़ी जगह का चयन किया गया। जिसका निर्माण रोगी कल्याण समिति द्वारा होगा। इसके निर्माण की लागत का आबंटन जिला स्वास्थ्य समिति से होगा। जिसके निर्माण से पुरे अनुमंडल के लोगों को पूरा लाभ मिलेगा। इसके लिए भागलपुर नहीं जाना पडेगा।
अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक डा० बीपी मंडल ने बताया कि इस व्यवस्था हेतु तीन प्रथम वर्गीय नर्स और दो चिकित्सक की मांग सिविल सर्जन से की गयी है। जबकि नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के दो चिकित्सकों से अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर कार्य कराया जा रहा है। जिनका वेतन नवगछिया से ही प्राप्त होता है। यह स्थिति लम्बे समय से बनी हुई है।