ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग, कई लोग ज़िंदा जले

दिल्ली से चेन्‍नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस की एस-11 बोगी में आग लगने से 47 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। हालांकि, रेलवे ने 15 लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। ज्‍यादातर यात्रियों के शव पहचानने लायक भी नहीं रह गए हैं।
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर रेलवे स्टेशन के पास एस-11 बोगी में सुबह करीब 5 बजे आग लगी । कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। घायलों को नेल्लोर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, हादसे की शिकार बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। रेलवे ने घटना के बारे में कोई विस्‍तृत जानकारी नहीं दी है।
राज्य के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, गैस कटर के माध्यम से प्रभावित बोगी को काटा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर ने संवाददाताओं को बताया कि जब लपटों ने बोगी को अपनी चपेट में लिया तो कई लोग वहां फंस गए थे। उन्होंने बताया, "मैं भाग्यशाली हूं कि बाहर निकल आया लेकिन कई यात्री नहीं बच सके क्योंकि बोगी के दो दरवाजे जाम थे और धुआं तेजी से फैल रहा था।"
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया और राहतकर्मी शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर्स व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी खोला गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं- 044-25357398, 044-25330821; नेल्लोर के हेल्पलाइन नंबर हैं 0861-2345863, 864, 865, 866 और 0866-2576924; सिंकदराबादः 040–27786723, 27700868, 27786539; वारांगलः 0870-2426232, 09701371063.
उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नंबर हैं, 011-23342954, 23341072, 23341074, हजरत निजामुद्दीन के लिए 011-24359748 रेलवे ने हादसे में मृतकों के आश्रितों को 5 लाख रुपए राहत के रुप में देने की घोषणा की है।