ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अहल्या देवी की मनाई गयी पुण्य तिथि

नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के संस्थापक द्वय पूर्व प्राचार्या डा० अहल्या सिंह एवं पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह की पुण्य तिथि मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाई गयी । इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डा० अर्चना साह एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पूर्व प्राचार्या डा० अहल्या सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर प्राचार्या डा० अर्चना साह ने डा० अहल्या देवी के शैक्षणिक और पारिवारिक जीवन की काफी सराहना की। साथ ही यह भी बताया कि अहल्या जी का सपना था कि इस क्षेत्र की सभी छात्राएं उच्च शिक्षा को प्राप्त करें। इस महाविद्यालय में वह सपना आज पूरा हो रहा है।
इस अवसर पर आकाशवाणी के कलाकारों एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने निर्गुण की धुन छेड़ कर वातावरण को संवेदना प्रदान कर दी। शिक्षक संघ में अध्यक्ष प्रो० विन्देश्वरी सिंह, सचिव डा० राजीव सिंह के अलावा प्रो० अनिल कुमार मंडल , डा० मनीषा लाहेड़ी, डा० रेणु रानी जयसवाल, डा० अवधेश कुमार झा, डा० अशोक कुमार मंडल, डा० वीरेंद्र कुमार ,प्रधान सहायक विन्देश्वरी प्रसाद सिंह तथा अन्य शिक्षकों ने अपने अपने उदगार व्यक्त किये। मौके पर डा० बिहारी लाल चौधरी एवं श्री हिमांशु शेखर मिश्र ने अहल्या जी के संस्मरण सुनाये। समारोह के अंत में श्री अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।