भागलपुर की बेटी नेहा शर्मा अपने अभिनय के जलवे से दर्शकों
का भरपूर मनोरंजन कर रही है। उनकी दूसरी फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ रीलीज हो चुकी है और देशभर के सिनेमाघरों में दिखायी जा रही है। इस फिल्म में सिमरन के रोल में नेहा शर्मा की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा है। फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट नेहा शर्मा इससे पहले हिंदी मूवी क्रूक में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका में निभा चुकी हैं। फिल्म व बेटी की कामयाबी से पिता अजीत शर्मा भी काफी खुश हैं। अपनी बेटी की कामयाबी पर वे कहते हैं, न सिर्फ मुझे बल्कि पूरे भागलपुर और बिहार को नेहा पर गर्व है। ऐसे ही दर्शकों का साथ उसे मिलता रहे यही आशीर्वाद मैं उसे देता हूं। नेहा का लगाव बचपन से ही आर्ट की ओर था। पढ।ने में भी वो काफी अव्वल थी। स्वभाव से वह कूल और बहुत मधुर हैं।
