ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आज रवाना होगा आखिरी जत्था

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यात्रा के आधार शिविर जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से मंगलवार को आखिरी जत्था रवाना होगा। इसमें शामिल श्रद्धालु रक्षा बंधन वाले दिन अमरनाथ स्थित पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करेंगे और इसके साथ ही वार्षिक यात्रा का समापन हो जाएगा।

वहीं, सोमवार को रवाना हुआ जत्था अब तक सबसे छोटा जत्था था, जिसमें 36 श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा पहले ही छह लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब देखना यह है कि यात्रा पिछले वर्ष का 6.32 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। इस बार सबसे खास बात यह रही है कि 39 दिन की यात्रा में एक बार भी मौसम के कारण विघन नहीं पड़ा। भले ही यात्रा मार्ग पर बारिश होने के कारण वहां पर मात्र कुछ घंटों के लिए यात्रा रुकी हो, लेकिन जम्मू से नियमित तौर पर यात्रा चलती रही। कश्मीर में भी माहौल ठीक रहा। यात्रियों में भारी उत्साह बना रहा और हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने करंट पंजीकरण करा कर बाबा बर्फानी के दर्शन किए।