भागलपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय
प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री मुकुल राय से भागलपुर में डीआरएम ऑफिस जल्द खोलने की मांग के साथ दिल्ली तक के लिए दुरन्तो और कोलकाता के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने का आग्रह किया है। उन्होंने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और पटना-पूना एक्सप्रेस का विस्तार भागलपुर तक करने की मांग भी की है। दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस को रोजाना और यशवंतपुर एक्सप्रेस को तीन दिन चलाने की मांग की है। सांसद ने कहा है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने उन्हें सूचित किया है कि सन्हौला में पीआरएस और भागलपुर में एक्सीलेटर लगाया जाएगा। नवगछिया स्टेशन पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के साथ शेड का निर्माण होगा। बिहपुर, नारायणपुर व खरीक स्टेशनों को ऊंचा किया जाएगा।
