ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लालू ने नीतीश की नीयत पर जताया शक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीयत पर शक जताते हुए कहा कि बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआइ जांच के लिए वे खुद गृह मंत्री से मिलकर बात करें। केवल सीबीआइ जांच की घोषणा कर देने से कुछ नहीं होगा। हम भी गृह मंत्री से फोन पर बात करेंगे। वे बुधवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

लालू के अनुसार बरमेश्वर मुखिया की हत्या के बाद नीतीश कुमार की 'सांप छुछुंदर' जैसी स्थिति हो गई है। 'निगलेंगे तो कोढ़ी हो जाएंगे, उगलेंगे तो अंधे हो जाएंगे,' जैसी उनकी हालत है। बरमेश्वर मुखिया की हत्या के बाद जिस प्रकार से डीजीपी से लेकर एसपी तक की खिंचाई हुई, वह खुद उनकी खिंचाई है। सीबीआइ जांच की घोषणा की गई है। वे कहेंगे पत्र भेज दिया है, गृह मंत्रालय कहेगा पत्र मिला ही नहीं। ऐसा ड्रामा वे करते रहते हैं।

उन्होंने कहा 'बरमेश्वर मुखिया की हत्या को पांच दिन हो चुके, लेकिन जांच की सूई कभी इधर घूमती तो कभी उधर। कभी जदयू विधायक सुनील पांडेय का नाम लिया जाता। हम सीबीआइ जांच की शुरू से मांग कर रहे थे।'

लालू ने केंद्र सरकार के मोतिहारी एवं गया में केंद्रीय विश्वविद्यालय का कैंपस खोले जाने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि दोनों जगहों पर 'फुल फ्लेज्ड' केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जाए। लालू ने कहा कि आज इस बारे में मैंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से बात की है।