ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस को गुणवत्ता का राष्ट्रीय पुरस्कार

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने शाखाओं के परिचालन खर्चों में कटौती की अपनी उत्कृष्ट परियोजना के लिए भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का डीएल शाह राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है।

कंपनी की यह परियोजना सिक्स सिग्मा परियोजना है जिसमें मुश्किल से ही कोई खामी निकाली जा सकती है कंपनी को यह पुरस्कार गुणवत्ता के अर्थशास्त्र के वर्ग में मिला है।

कंपनी को यह पुरस्कार हाल ही में दिल्ली में क्यूसीआई के 7वें राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन में पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय और क्यूसीआई के चेयरमैन व योजना आयोग के सदस्य अएण मैरा द्वारा प्रदान किया गया।

इस बारे में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक मलय घोष ने कहा कि गुणवत्ता को रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस में जीवन के अंग के तौर पर अपनाया गया है। हम क्यूसीआई जैसे एक प्रतिष्ठित संस्थान से यह सम्मान प्राप्त बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. रिलायंस कैपिटल का हिस्सा है। कंपनी ने 31 मार्च 2012 को समाप्त वित्त वर्ष में 5,498 करोड़ रुपए का रिनीवल प्रीमियम अर्जित किया और वित्त वर्ष के दौरान 10 लाख से अधिक पालिसी बेची। कंपनी पिछले वित्त वर्ष के अंत में 18,700 करोड़ रुपए की पूंजी का प्रबंध कर रही है।