नवगछिया नगर पंचायत के चुनाव के बाद सभी पार्षदों की पहली बैठक कार्यालय के सभागार में शनिवार को होगी। जिसकी सूचना सभी वार्ड पार्षदों को भेज दी गयी है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई अहम् निर्णय भी लिए जा सकते हैं। साथ ही एक सशक्त कमेटी भी गठित की जा सकती है। जिसकी पुष्टी कई पार्षदों ने की है।
वैसे नवगछिया नगर पंचायत की पहली बैठक शनिवार को होगी। जिससे फिलहाल किसी को कोई एतराज नहीं है। कारण कि इस बार सभी वार्ड पार्षदों ने शपथ ग्रहण भी शनिवार को ही किया था। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भी शनिवार को ही शपथ ग्रहण किया था। साथ ही कई पार्षदों ने नामांकन भी शनिवार को ही किया था।