नवगछिया के नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष इन्द्रा देवी के पति चंदेश्वरी सिंह ने गुरूवार की शाम नगर के कई इलाको का निरीक्षण किया। इस क्रम में नगर के कई प्रमुख लोगों से मुलाक़ात कर नगर की कई प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान कई पार्षद एवं प्रमुख लोग भी साथ थे।
जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार की शाम नवगछिया नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष इन्द्रा देवी के पति चंदेश्वरी सिंह ने नगर के मेन रोड, काली स्थान रोड, स्टेशन रोड सहित धर्मशाला रोड इत्यादि इलाकों का निरीक्षण किया। इस क्रम में जदयू के नवगछिया जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बीरेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद भानु महतो, वार्ड पार्षद पति मोईन उद्दीन, मुरारी चिरानिया इत्यादि थे। इस दौरान इनलोगों ने नगर के प्रमुख व्यवसायी पवन कुमार सराफ, अजय कुमार रुंगटा, संतोष केडिया से भी मुलाक़ात की। जहां इन लोगों ने नगर की नियमित सफाई , मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए उपाय करने की मुख्य जरुरत बताया।