ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

धरहरा की धरती पर तीसरी बार करेंगे सीएम पौधारोपण

धन्य है धरहरा की धरती। जहां तीसरी बार बिहार के सरकार आज करेंगे पौधारोपण । इस बार बिहार के सरकार नितीश कुमार करेंगे अंजली कुमारी के नाम पर पौधारोपण। इसी के साथ बेटी के जन्म पर वृक्ष लगाने की परम्परा को फिर मिलेगा एक सशक्त बल। जिसे बिहार सरकार की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरे देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया था। जिसकी राष्ट्रपति समेत सभी राज्यों के लोगों सहित विदेश के लोगों ने भी काफी सराहना की थी।