धन्य है धरहरा की धरती। जहां तीसरी बार बिहार के सरकार आज करेंगे पौधारोपण । इस बार बिहार के सरकार नितीश कुमार करेंगे अंजली कुमारी के नाम पर पौधारोपण। इसी के साथ बेटी के जन्म पर वृक्ष लगाने की परम्परा को फिर मिलेगा एक सशक्त बल। जिसे बिहार सरकार की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुरे देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया गया था। जिसकी राष्ट्रपति समेत सभी राज्यों के लोगों सहित विदेश के लोगों ने भी काफी सराहना की थी।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980