ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश राज में 'महादलित घोटाले' की आंच

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज पर घोटालों के दाग लगने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में महादलित योजना में घोटाले के आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट संजीव कुमार सिंह ने इस मामले में बिहार के राज्यपाल से हस्तक्षेप करने के साथ साथ सीबीआइ या न्यायिक जांच की मांग की । साथ ही यह भी कहा है कि अगर जांच जल्द नहीं हुई तो पटना उच्च न्यायालय में नितीश कुमार के खिलाफ एक याचिका दायर की जायेगी।

उन्होंने बताया कि महादलितों को जो जमीन देने की योजना है, उसमें सरकारी अफसर और दलालों की मिलीभगत से बड़ा घोटाला हुआ है। बिहार के अररिया में दलालों ने सस्ते में किसानों से जमीन खरीदी और सरकार को 4 से 5 गुणा ज्यादा दाम में जमीन खरीद के चंद दिनों के भीतर ही बेच दिया।

गौरतलब है कि नीतीश सरकार की महादलित विकास योजना के तहत भूमिहीन गरीबों को जमीन दी जाती है। इसके लिए पहले बड़े किसानों से जमीन खरीदी जाती है, फिर गरीबों के नाम रजिस्ट्री की जाती है।

महादलित योजना में घोटाला सामने आने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। लालू प्रसाद ने कहा है कि नीतीश राज में तो हर क्षेत्र में घोटाला ही घोटाला है. उन्‍होंने कहा कि इन घोटालों की गहराई से जांच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बहरहाल, सियासी गलियारों में यह मामला आगे और गरमाना तय है।