ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया कोर्ट में मेगा लोक अदालत नौ जून को

नवगछिया कोर्ट परिसर में नौ जून शनिवार को मेगा लोक अदालत लगाई जायेगी। जिसमें वृहत पैमाने पर कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा। यह जानकारी अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र मिश्र ने दी। श्री मिश्र ने बताया कि इस मौके पर फौजदारी और दीवानी सभी तरह के मामलों का त्वरित निष्पादन होगा। जिससे दोनों पक्षों को अच्छा लाभ मिलेगा। साथ ही न्यायालय में मुकदमों की संख्या भी घटेगी।
अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेन्द्र मिश्र ने यह भी बताया कि इस मेगा लोक अदालत में ख़ास तौर पर माप तौल विभाग के मामले, बिजली , बैंक, जमीन विवाद के मामले, पशु अत्याचार के मामले जैसे कई तरह के मामलों का निष्पादन कर दिया जाएगा। जिससे लोग जेल जाने से भी बचेंगे। श्री मिश्र ने यह भी बताया कि इस मेगा लोक अदालत की विधिवत जानकारी सभी सीओ, बीडीओ, बैंकों के शाखा प्रबंधक, डीसीएलआर तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भी बैठक में दे दी गयी है।जिससे जमीं से जुड़े एवं अन्य मामलों का अधिक से अधिक निपटारा हो सके।