ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रणव और संगमा कल भरेंगे नामांकन

राष्ट्रपति चुनाव के दोनों प्रमुख उम्मीदवार यूपीए के प्रणव मुखर्जी और बीजेपी समर्थित पी. ए. संगमा गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के विरोध से बेपरवाह यूपीए मुखर्जी के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर एक संयुक्त तस्वीर पेश करने के साथ साथ साथ विपक्षी राजग में घुसपैठ का भी संकेत देने का प्रयास करेगी।

मुखर्जी कल 11 बजे यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित संप्रग के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर यूपीए के अन्य घटक दलों में एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के टी. आर. बालू, नैशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला और मुस्लिम लीग के ई. अहमद के इस मौके पर उपस्थित रहने की उम्मीद है।

इस मौके पर ए. के. एंटनी और पी. चिदंबरम जैसे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री भी मुखर्जी के समर्थन में एकजुटता दिखाने पहुंचेंगे। एनडीए के घटक जनता दल यूनाइटेड और शिवसेना ने भी यूपीए उम्मीदवार मुखर्जी को समर्थन देने का निर्णय किया है। मुखर्जी की ओर से नामांकन के चार सेट दाखिल किए जाने की उम्मीद है और इनमें से एक में जेडीयू के शरद यादव भी प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करेंगे। उसी नामांकन पत्र पर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी भी हस्ताक्षर करेंगे। संप्रग के चुनाव प्रबंधक मुखर्जी को रेकॉर्ड मतों से जिताने के प्रयास में जुटे हैं।