पूर्णिया जिले के राजघाट नहर के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े बुधवार को मोटर साइकिल ओवर टेक कर मक्का व्यवसायी से तीन लाख लूट लिए। घटना के शिकार हुए वासुदेव राय ने जख्मी हालत में बताया कि मंगलवार को दालकोला से उदाकिशुनगंज आने के दौरान शाम हो जाने के कारण पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड में अपने एक रिश्तेदार के घर रूक गए थे। बुधवार की सुबह छेरापट्टी उदाकिशुनगंज निवासी उमेश यादव (चचेरा भाई) घर आ रहा था। उसी के साथ मोटर साइकिल से आने के क्रम में दो मोटर साइकिल सवार चार अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल रोककर रुपये छीनने का प्रयास किया। नहीं देने पर हॉकी स्टीक से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक अपराधी थैला लेकर फरार हो गया। थैले में तीन लाख से ज्यादा रुपया था। घटना की जानकारी बिहारीगंज पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जख्मी का इलाज बिहारीगंज अस्पताल में चल रहा है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980