ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया को मिला बीस करोड़ की बाई पास सड़क का तोहफा

नवगछिया को एक बाई पास सड़क का तोहफा मिल गया। जिसके निर्माण में बीस करोड़ की लागत आएगी। यह बाई पास सड़क बारह किलोमीटर लम्बी बनेगी। जो विजय घाट पक्का पुल से श्रीपुर बाँध से धोबिनिया, नवादा, टेलीफोन एक्स्चंज के समीप से भवानीपुर होते हुए रेलवे ढाला को पार करते हुए एनएच में मिल जायेगी।
यह जानकारी क्षेत्रीय सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पत्रकारों को देते हुए बताया कि इस सड़क की स्वीकृति कल ही मुख्यमंत्री जी के समक्ष ही मिल चुकी है। उन्हीं के सामने पीडब्लूडी के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी थी।
सांसद ने बताया कि इस बाई पास सड़क के निर्माण से नवगछिया के आस पास के क्षेत्रों का चहुँ मुखी विकास होगा। नवगछिया शहर को तो इसका सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर प्रखंड की जनता को भी अच्छा लाभ मिलेगा। इस बाई पास सड़क के निर्माण से नवगछिया शहर भी सुरक्षित रह जाएगा। साथ ही बड़ी आबादी को बड़ा लाभ मिलेगा। इसकी स्वीकृति के लिए ३० अप्रैल २०११ को ही प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति अब मिल गयी है। इस मौके पर मृणाल शेखर, मुकेश राणा, पूनम चौरसिया, जेम्स, मो० शाहिद, उमेश सिंह, हुलाश कुमार सिंह, मो० नईम , नरेश प्रसाद साह , अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।