प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना प्रमुख ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में दुसरे दिन बिहार के जहानाबाद, अरवल और लखीसराय में बंद के दौरान जहानाबाद में समर्थकों ने आगजनी, तोडफोड और लूटपाट की तथा सड़क एवं रेल यातायात बाधित किया।
ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या के विरोध में जहानाबाद जिला में बंद के दौरान उनके समर्थक आज सुबह से ही सड़क पर उतर आए और दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया।
बंद समर्थकों ने कई जगहों पर दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की और जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग को जगह-जगह टायर जलाकर जाम कर दिया और इन सडकों से गुजरने वाले वाहनों के शीशे तोड़ दिए।
बंद के दौरान समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर गिट्टी रख दी और पटना-गया रेल मार्ग पर करीब तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
बंद समर्थकों ने रतनी प्रखंड में एक चाय की दुकान में भी आग लगा दी और जिला नगर परिषद कार्यालय पर पथराव किया और एक आइस्क्रीम फैक्ट्री, सब्जीमंडी में कई दुकानदारों का फल लूट लिया और मारपीट की।
हिंसा पर उतारू बंद समर्थकों ने पटना से गया जा रहे पार्षद अनूप सिंह की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और सड़क किनारे लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होर्डिग को फाड़ डाला।
बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी और राज बाजार इलाके में लाठीचार्ज किया तथा चार लोगों को हिरासत में लिया है।