ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मत्स्य जीवी सहयोग समिति के लिए मतदान संपन्न एवं मतगणना जारी

नवगछिया अनुमंडल के नवगछिया, खरीक, बिहपुर और नारायणपुर चार प्रखंडों में आज मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकार रविवार को दिन भर मतदान होता रहा। जहां देर शाम तक मतों की गिनती का काम जारी है। जबकि बिहपुर में रात आठ बजे तक मतदान ही जारी था।