
सूत्रों ने बताया कि पटना आरा मार्ग में रास्ते में बिहटा में उपद्रवियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर के वाहन के शीशे तोड़ दिये, भाजपा के विधायक अनिल कुमार के साथ धक्का मुक्की की। उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले।
ब्रहमेश्वर मुखिया की कल आरा शहर में कतिरा मुहल्ले में तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मुखिया के समर्थकों ने कल शहर में कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की। समर्थकों ने पुलिस महानिदेशक अभयानंद, स्थानीय विधायक संजय सिंह टाइगर और सुनील पांडे के साथ धक्कामुक्की की।
कल की घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आरा से लेकर पटना तक मार्ग में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। उपद्रवियों ने पटना में बेली रोड पर कुछ टीवी चैनलों के वाहनों के शीशे तोड़े और मीडियाकर्मियों तथा पुलिसकर्मियों से हाथापाई की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना शहर में शवयात्रा पहुंचने पर उपद्रवियों ने बेली रोड पर एक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने नया सचिवालय भवन के पास एक अस्थाई पुलिस चौकी में आग लगा दी।
भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहने के बावजूद पुलिस ने संयम दिखाया और किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ साथ आम लोगों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया और सड़कों पर लगाये अवरोधकों को उलट दिया।