सबौर स्टेशन के आरक्षण काउंटर से भी लोगों को देश भर का आरक्षण टिकट मिलने लगा। रविवार को इस आरक्षण काउंटर

का उद्घाटन सांसद शाहनवाज हुसैन ने किया। मौके पर स्वयं पहला आरक्षण टिकट भी लिया। जहां ग्रामीणों ने सबौर में कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय के छात्र दूर-दराज से आकर ठहरते हैं। यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आवश्यक है। उन्होंने हावड़ा-जमालपुर, साहेबगंज इंटर सीटी, मालदा-भागलपुर इंटर सीटी एवं मालदा-पटना इंटर सीटी के ठहराव की विशेष रूप से मांग की। मौके पर सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भविष्य में सबौर को ये सुविधा भी मिलेगी।
इससे पहले उद्घाटन के मौके पर डीआरएम आरके गुप्ता, तारापुर की विधायक नीता चौधरी, कृषि विवि के कुलपति डॉ. मेवा लाल चौधरी, जदयू के प्रदेश महासचिव राज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, अजय चौधरी, प्रमोद प्रभात, बिंदू मिश्रा, मुन्ना सिंह, पवन चौधरी, संतोष चौधरी, मदन, बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।