उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट को परीक्षार्थी इंटरनेट और मोबाइल पर भी देखे सकते हैं।
इस बार परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर या यहाँ क्लिक कर देखे जा सकते हैं। इसके अलावे रिजल्ट्स एसएमएस से भी प्राप्त किए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च-2012 से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलीं। हाईस्कूल में 37,40,585, इंटरमीडिएट में 27,82,790 विद्यार्थी थे। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 81 हजार व इंटरमीडिएट में 64 हजार अभ्यर्थी बढ़ गए हैं। प्रदेश में 134 मूल्यांकन केंद्र व सवा लाख परीक्षक लगाए गए थे।
दूसरी ओर परीक्षार्थियों को इस वेबसाइट पर जाकर सिर्फ अनुक्रमांक व नाम लिखकर क्लिक करना होगा। सभी पांच विषयों के अंक आपके सामने आ जाएगा, इसमें प्रतिशत भी दर्ज होगा।