
पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त ने बताया कई जिलों का आतंक माने जाने वाला कुख्यात सहेन्द्र शर्मा गिरोह के तीन सदस्यों पप्पू शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, एवं ज्योतिष कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोती यादव को भी गिरफ्तार किया गयां। इसके अतिरिक्त पुलिस की नजरों में फरार अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी जारी है। उन्होंने दावा किया कि कुल 55 कुख्यात आपराधियों की गिरफ्तारी से कोसी व गंगा के दियारा क्षेत्र में अपराध की घटना में कमी आएगी।
एसपी जयंत कान्त ने बताया कि दो माह के अंदर 14 देशी पिस्तौल, दो राइफल, 109 चक्र गोली बरामद किये गए एवं मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। फैक्ट्री से छापामारी के दौरान 60 सामानों की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली। आर्थिक अपराधियों पर भी हमारी नजर है।