नवगछिया बाजार की लूसी सिंह और पारूल सराफ ने सीबीएसई की परीक्षा में अव्वल स्थान लाकर परीक्षा में बाजी मार ली। ये दोनों छात्राएं भागलपुर स्थित डीपीएस के माध्यम से इस परीक्षा में शामिल हुई थी। जिन्हें सभी विषयों में अव्वल नंबरों की प्राप्ति हुई है। जहां इस परिणाम से लूसी सिंह के पिता कमलदेव सिंह काफी संतुष्ट हैं। वहीँ पारुल सराफ के पिता संजय सराफ भी अच्छे संतुष्ट हैं। यह अलग बात है की इस स्कुल से बयालीस छात्रों ने यह स्थान पाया है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980