चेन्नई क्षेत्र 99.45 प्रतिशत नतीजे के साथ प्रथम स्थान पर रहा जबकि पटना 99.21 तथा अजमेर 99.15 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
सीबीएसई द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष कुल 11,79182 विद्यार्थियों में से 98.48 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में पास हुईं जबकि 97.98 प्रतिशत लड़के पास हुए।
इस वर्ष कुल 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि गत वर्ष 96.61 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस तरह पिछले साल की तुलना में इस साल परीक्षाफल भी बेहतर रहा। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 11 प्रतिशत अधिक छात्र थे। इस वर्ष 2892 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हुई जबकि गत वर्ष 2790 केन्द्रों पर परीक्षाएं हुई थीं। इस वर्ष 10975 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षा दी जबकि गत वर्ष 10199 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षा दी।