ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सरकार के खिलाफ रेल मंत्री मुकुल रॉय का विशाल जूलुस

कोलकाता: रेल मंत्री मुकुल राय पेट्रोल की कीमतों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए। उन्‍होंने गुरुवार को कोलकाता में उस विरोध प्रदर्शन की अगुआई की, जिसे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने के खिलाफ किया था।
यूपीए सरकार की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रेल मंत्री मुकुल रॉय के नेतृत्व में एक विशाल जूलुस निकाला। टीएमसी ने सरकार से बढ़ी हुई कीमतों को वापस करने की मांग की।
रॉय की अगुवाई में इस विरोध रैली ने करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय की। दक्षिण कोलकाता के हाजरा चौराहे से शुरू यह रैली मध्य कोलकाता के मायो रोड स्थित गांधी मूर्ति तक गई।
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की श्रमिक शाखा भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने कोलकाता और जिलाधिकारी कार्यालयों के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया।
पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी को श्रमिक वर्ग का अपमान बताते हुए सीटू के प्रदेश अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने कहा, 'मूल्य वृद्धि का बोझ उन पर पड़ेगा जिनके पास वाहन हैं।'
संसद के बजट सत्र की समाप्ति के बाद पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा, 'सरकार की मंशा मूल्य वृद्धि पर संसद में होने वाले हंगामे से बचने की थी। यह वृद्धि संसदीय प्रणाली के बारे में लोगों के बीच संदेह उत्पन्न करेगी।'
श्यामल ने केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल पदार्थो पर करों को हटाने अथवा उनमें कटौती करने की अपील की।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए श्यामल ने कहा, 'वह दोनों तरफ से सर्वश्रेष्ठ हासिल करना चाहती हैं।'
गौरतलब है कि पेट्रोल के दाम में वृद्धि के बाद ममता ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी इस बढ़ोतरी का विरोध करेगी लेकिन सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी।
वहीं, माकपा की युवा इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को चक्का जाम करने का आह्वान किया है।
मूल्य वृद्धि के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धर्मतल्ला इलाके में और हावड़ा ब्रिज पर सड़कों पर अवरोध खड़े किए।