ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मांस हाट में मतदान केंद्र पर जताया विरोध

लोजपा के प्रदेश महासचिव मो० बाबर खान ने नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड नंबर सोलह का मतदान केंद्र नव निर्मित मांस हाट में बनाए जाने पर कडा विरोध जताया है। साथ ही इस तरह के चयन पर आपत्ति भी जताई है। मो० खान ने यह भी कहा है की उस बदबूदार जगह का चयन होना गलत है। जो मानसिक स्थिति को उद्वेलित कर देता है। साथ ही यह जगह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अनुपयुक्त है। जिसके दोनों ओर काफी गहरी खाई है। भगदड़ के दौरान यहाँ बड़ा हादसा भी संभव है। अतः चुनाव अधिकारी समय रहते इस मतदान केंद्र की जगह बदल दें तो लोग निर्भीक रूप से मतदान कर सकेंगे।