रविवार को प्रसारित होने वाले आमिर खान के नए धारावाहिक सत्यमेव जयते को देखने से नवगछिया में कई मुहल्लों के लोग तरस गए। जबकि इस समय अन्य इलाके में बिजली थी। वहीँ रुंगटा सत्संग भवन रोड, गरीब दास ठाकुर बाड़ी रोड की बिजली गुल रही। जहां महज एक जम्फर सुबह लगभग चार बजे कटा था। जो सत्यमेव जयते के समय तो ठीक नहीं ही हो सका। जिसे दोपहर लगभग तीन बजे ठीक किया जा सका ।
वहीँ नवगछिया के जिन इलाकों में सत्यमेव जयते को लोगों ने देखा, खूब सराहा।