ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आईटीआई के परीक्षार्थी तरसे भोजन को


केला एवं खीरा खा कर चलाया काम
रविवार छः मई को भागलपुर में आईटीआई की परीक्षा देकर लौटे सैकड़ों परीक्षार्थी नवगछिया स्टेशन के समीप भोजन को तरस गए। लाचारीवश इन लोगों ने स्टेशन एवं इसके आसपास से केला एवं खीरा खरीद कर खाया। इन परीक्षार्थियों ने बताया कि हमलोग सुबह नास्ता करके परीक्षा देने गए थे। जहां से एक बजे निकले और सीधे नवगछिया स्टेशन दो बजे आ गए। यहाँ से हमें खगडिया, सहरसा, मधेपुरा इत्यादि जगह जाना है। जहां के लिए ट्रेन चार बजे के बाद ही है। इधर हम लोगों को भूख लगी है। लेकिन नवगछिया में सादा खाना नहीं मिल रहा है। हमें लाचारीवश यहाँ केला और खीरा खा कर रहना पड़ रहा है।