इन दिनों चल रही फोकनिया एवं मौलवी की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र कम आने से परीक्षा केंद्र पर काफी परेशानी हो जाती है। ऐसी ही परेशानी गुरूवार को नवगछिया के एकलौते परीक्षा केंद्र इंटर स्तरीय विद्यालय में जहां १८७ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहा द्वितीय पाली के लिए आये प्रश्न पत्रों की संख्या मात्र १७० ही थी। जबकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति १७५ रही। यह तो केन्द्राधीक्षक ने अपने सूझ बुझ से परीक्षा संपन्न करा ली। अन्यथा परीक्षा के दौरान हंगामा होने की संभावना बन रही थी। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा १४ मई तक चलेगी। फिलहाल अगली परीक्षा ७ मई को होनी है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980