नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह मिलने की प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए सभी तरह के आजमाइश में जुट गए हैं। यह सोचकर कुछ प्रत्याशी ज्योतिष व तंत्र-मंत्र का सहारा भी ले रहे हैं। इसके लिए मंदिर से लेकर मस्जिद व मजार तक प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ गयी है। नतीजा पंडितों व मौलवियों की चलती बन आई है। ज्योतिषाचार्य शिव शंकर ठाकुर कहते हैं कि औसतन चार-पांच प्रत्याशी रोज अपनी जीत के नुस्खे जानने आते हैं। लेकिन वे बताते हैं कि ज्योतिषशास्त्र में किसी का अगर जन्म तिथि, स्थान व समय सही ज्ञात हो तो उसका भविष्य बताया जा सकता है। इसके इतर कुछ भी करना ज्यादा विश्वसनीय नहीं होता है। वे प्रत्याशियों को राशि के अनुसार कुछ टिप्स देते हुए बताते हैं ।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980